कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को मध्यनजर रखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इसे गम्भीरता से ले रहे हैं। विद्यालयों के खुलने पर कोविड जांच भी की जा रही है तथा सुरक्षा एवं उपचार से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुटे हुए हैं।जनपद के प्रत्येक तहसील में कमेटी बनाकर बच्चों की सैम्पलिंग के लिए विद्यालयों में टीमें पहुंचकर बच्चों का कोरोना टेस्ट कर रही हैं। बड़कोट तहसील क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार से कोविड मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीमें स्कूलों में पहुंचकर सैम्पलिंग की है।