चम्पावत: उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर लौट आया है। बता दें, बीजापुर गेस्ट हाउस जनता दर्शन हॉल में हुई भेंट के दौरान मृतक आश्रित संगठन ने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में समायोजित करने की मांग उठाई। इस संबंध में उन्होंने तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भी सौंपा था। गौरव शर्मा ने बताया कि सीएम ने ज्ञापन पर आदेश लिखते हुए इस समस्या को कैबिनेट में रखने का आश्वासन दिया है।