मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार को अमित ङ्क्षसह (24 वर्ष) पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम इस्सर पोखरी जिला चमोली ने एक होटल के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में अमित ङ्क्षसह के जीजा संदीप नेगी निवासी खत्यानी नैनीसेन चमोली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्वामी प्रकाशानंद और दीपक रयाल निवासी शीशमझाड़ी मुनिकीरेती के खिलाफ अमित ङ्क्षसह को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया था।
जीजा संदीप नेगी ने आरोपितों पर पैसे के लेनदेन के मामले में अमित ङ्क्षसह को जान से मारने की धमकी और रुपयों को लेकर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे। कैलाश गेट चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।