भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 473 रन बना लिए हैं। फिलहाल कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। ऐसे में टीम इंडिया की बढ़त 255 रन की हो चुकी है। भारतीय टीम इस बढ़त को तीसरे दिन और आगे बढ़ाना चाहेगी।शुक्रवार को पहले सत्र में भारत ने 30 ओवर में 129 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया। यह इस सीरीज में पहली बार रहा जब किसी टीम ने 100 से ज्यादा रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया। इसके बाद दूसरे सत्र (लंच से चायकाल तक) में भारत ने 24 ओवर में 4.67 के रन रेट से 112 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। चायकाल के बाद तीसरे सत्र में भारत ने 36 ओवर में 97 रन बनाए और पांच विकेट गंवा दिए।