Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Oct 2021 4:07 pm IST

वीडियो

 कांग्रेस दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शुक्रवार को हंगामा



मसूरी में आयोजित कांग्रेस दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शुक्रवार को हंगामा हो गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी का कार्यक्रम संचालक द्वारा नाम नहीं लिए जाने और मंच पर जगह न मिलने से वह नाराज हो गए। जिसके बाद नाराज मेघ सिंह के  समर्थकों ने हंगामा कर दिया। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि जब बड़ा परिवार होता है तो ऐसी बाते सामने आती ही है साथ ही उन्होंने कहा के कार्यकर्ताओं को भी धैर्य रखना चाईए और मंच संचालको को भी इस बात का खयाल रखना चाईए के किसी के आत्मसम्मान को ठेस तो नहीं पहुँची