लगभग हर भारतीय घर में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी सिर्फ खाना बनाने के लिए ही असरदार नहीं है बल्कि हल्दी स्किन के लिए भी हल्दी बहुत फायदेमंद है। हल्दी में करक्यूमिन होता है। करक्यूमिन की एंटीऑक्सीडेंट शक्ति त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करने वाले मुक्त कणों से लड़ती है। आप अगर एजिंग के लक्षणों को अपनी स्किन पर देखते हैं, तो आपको हल्दी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं हल्दी के DIYs
एंटी एजिंग फेस मास्क- 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
बादाम के तेल की 2-3 बूँदें (आप पूरे बादाम का भी उपयोग कर सकते हैं और इसे बारीक पीसकर पेस्ट बना सकते हैं), सभी सामग्री को मिलाकर एक गाढ़ा मास्क बना लें। अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए रख दें। ठंडे पानी से धो लें।
बॉडी पॉलिश फेस मास्क- 1 बड़ा चम्मच हल्दी, चंदन, बेसन, केसर, 1 से 2 टेबल स्पून दूध या दही मिलाएं और एक मोटा पेस्ट बनाएं जिसे शरीर पर लगाया जा सके। त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए कोमल मालिश गुनगुने पानी से नहाएं।
।