बागेश्वर: बागेश्वर में जिला साइबर क्राइम सेल ने साइबर ठगी शिकार महिला को 19 हजार रुपये की राशि लौटाई है। पुलिस ने बताया कि तीन मार्च को अमीशा नगरकोटी बिलौना निवासी ने टोल फ्री नंबर 1930 में शिकायत दर्ज की। साइबर सेल बागेश्वर में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें वादिनी द्वारा बताया गया कि गूगल से गूगल - पे कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया गया। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर मेरे बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त कर खाते से 21 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर गेटवे, नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार कर पीड़िता के बैंक खाते से निकाली गई। 21 हजार में से 19 हजार रुपये बैंक खाते में रिफंड कराए गए। बैंक खाते में धनराशि वापस पाकर वादिनी व परिजनों द्वारा साइबर क्राइम सैल व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।