बॉलीवुड गलियारों से एक दुखद खबर सामने आयी है। दक्षिण भारतीय और अंग्रेजी फिल्मों में अभिनय करने वाले, टेलीविजन और फिल्म अभिनेता सलीम घोष का गुरुवार को मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया।जी हाँ उनकी पत्नी अनीता और बेटे अरयामा के अनुसार, 70 वर्षीय सलीम घोष को बुधवार देर रात वर्सोवा के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और आज सुबह उसका निधन हो गया। उन्होंने कहा की वह शोक से घृणा करते थे और चाहते थे कि जीवन यूं ही चलता रहे। उन्हें कष्ट नहीं हुआ, वह बहुत स्वाभिमानी व्यक्ति थे और एक बहुमुखी अभिनेता, एक मार्शल कलाकार, एक अभिनेता, एक निर्देशक और रसोई घर में एक प्यारे रसोइये थे। इस खबर से पुरे बॉलीवुड में शोक की लेहेर है। .भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे।