चारधाम यात्रा में व्यवसायिक वाहनों से सफर करने वाले यात्रियों का पूरा लेखा-जोखा अब आनलाइन भी रखने की तैयारी है। इससे यह पता चल सकेगा कि इन वाहनों के जरिये कितने यात्रियों ने चारधाम यात्रा की।
इतना ही नहीं अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाने की अनुमति के लिए उनके दस्तावेजों में हिल एंडोर्समेंट की प्रक्रिया भी आनलाइन की जा रही है। इन सभी प्रक्रियाओं को ग्रीन कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा।