Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Nov 2022 7:00 am IST

नेशनल

जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं आप, प्रदूषण से मौतों के मामले में यूपी अव्वल


दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण चरम पर है। ये हालत बीते एक या दो सप्ताह से नहीं, बल्कि पूरे साल की है। 

जानकारी के मुताबिक, इस पूरे साल 312 में से केवल नौ दिन उत्तर भारतीयों ने साफ हवा में सांस ली है। जिसमें दिल्ली, एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल व उत्तराखंड के शहरी क्षेत्र शामिल हैं। वहीं सालाना एक्यूआई रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल जनवरी से लेकर जून माह तक एक भी दिन प्रदूषण कम नहीं हुआ है।

जुलाई में महज एक दिन ही हवा की गुणवत्ता को बेहतर माना गया था। इस रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, सिर्फ पराली या शुष्क मौसम ही प्रदूषण का कारण नहीं है। पूरे उत्तर भारत में लंबे समय से हवा जहरीली है लेकिन सरकारों के प्रयास नाकाफी हैं। 

वायु प्रदूषण से 2017 के दौरान सबसे ज्यादा मौतें यूपी में लगभग 2.6 लाख हुई हैं, जबकि हरियाणा में 28965, पंजाब में 26594, दिल्ली में 12322, उत्तराखंड में 12 हजार, हिमाचल में 7485, जम्मू-कश्मीर में 10476 मौतें दर्ज की हैं। घर के प्रदूषण की बात करें तो, उत्तर प्रदेश 78888, हरियाणा में 6751, जम्मू-कश्मीर में 3496, उत्तराखंड में 3570, पंजाब में 6139, हिमाचल प्रदेश में 2986 और दिल्ली में 52 लोगों की मौत हुई है।