बागेश्वर: जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में यहां आयोजित एक महीने का सिलाई प्रशिक्षण का समापन हो गया है। इसमें महिलाओं द्वारा तैयार कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई। संस्थान के निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के गुर सीखाए जा रहे हैं। सभी महिलाएं पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण में भाग ले रही हैं। इस मौके पर संस्थान के चंदू नेगी, हिमांषी, निर्मला आर्या, मोना, सुनीता देवी, ललिता आर्या, नीमा, पुष्पा आदि मौजूद रहे।