इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है,इसके साथ ही इस लीग में रोमांच का तड़का लग चुका है। आखिरी स्लॉट के लिए आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस से बीच भिड़ंत हुई, जिसमें रोहित शर्मा की टीम को जीत मिली, इस जंग के इतर एक और मुकाबला चल रहा है और यह लड़ाई है आईपीएल के इस सीजन में सबसे नंबर वन गेंदबाज बनने की फिलहाल आईपीएल 2021 में इस मामले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के हर्षल पटेल लंबे समय से टॉप पर बरकरार हैं। उनके आस-पास अभी कोई गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान उन्हें चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी वो काफी दूर हैं। जसप्रीत बुमराह चौथे से तीसरे नंबर पर आ गए हैं, मगर हर्षल पटेल अपनी जगह पर बरकरार हैं। उन्हें कई गेंदबाज चुनौती देने की कोशिश में जुटे हैं,