Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 10:30 am IST

जन-समस्या

खनन भंडारण के विरोध मे सड़क पर उतरे ग्रामिण


चम्पावत (टनकपुर): ज्ञानखेड़ा मोहनपुर के ग्रामीणों ने गांव के बीच उपखनिज सामग्री भंडारण करने पर लगातार दूसरे दिन भी सड़क जाम रखा। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं कर देता वह सड़क जाम करते रहेंगे। धरने पर बैठे ज्ञानखेड़ा के ग्रामीणों ने आबादी के बीच खनन के स्टॉक पर विरोध जताया है। ग्राम प्रधान दीपक पचौली का कहना है कि ज्ञानखेड़ा पंचायत घर से आमबाग सड़क में लगातार क्षमता से अधिक भार वाले वाहन चल रहे हैं। जिससे सड़को पर चलना दुश्वार हो गया है। हालांकि तहसीलदार से बातचीत के बाद ग्रामीणों ने खनन के अलावा अन्य वाहनों को चलने देने की बात कही है।