Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Sep 2022 12:30 pm IST


आज होगी जितेंद्र नारायण त्यागी की जेल से रिहाई, नफरती भाषण देने पर गए थे जेल


हरिद्वार : धर्म संसद में नफरती भाषण देने के मामले में रोशनाबाद जेल में बंद उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी आज बुधवार शाम जेल से रिहा हो जाएंगे। संतों का प्रतिनिधिमंडल उनके स्वागत के लिए जेल परिसर जाएगा। उत्तरी हरिद्वार वेद निकेतन में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद हुई थी। आरोप है कि इसमें जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने नफरती भाषण दिया था। जिसका वीडियो वायरल होने पर 27 दिसंबर को नगर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसी साल 13 जनवरी को पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया और कोर्ट ने हरिद्वार जेल भेज दिया था।17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उनको तीन महीने की अंतरिम जमानत दी थी। जमानत अवधि पूरी होने पर तीन सितंबर को त्यागी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने त्यागी की जमानत सशर्त मंजूर कर दी। त्यागी की जेल से रिहाई का सुप्रीम कोर्ट का आदेश मंगलवार तक जेल प्रशासन के पास नहीं पहुंच सका।