Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Mar 2023 12:30 pm IST


लक्सर में जलभराव से ग्रामीण परेशान, दी आंदोलन की चेतावनी


लक्सर: गांवों की प्राकृतिक संपदा ही उनका असली धन होती है, लेकिन अगर यही संपदा परेशानी बन जाए तो इससे बड़ा अभिशाप कोई नहीं.लक्सर गांव के दर्जनभर परिवार तालाब के गंदे पानी से हो रहे जलभराव की समस्या से परेशान हैं. जोकि ओवरफ्लो होकर गांव के लोगों के घरों में घुस जाता है. वहीं खेतों में जलभराव के कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है और जिम्मेदार अधिकारियों को आंदोलन की चेतावनी दी है.लक्सर गांव के दर्जनभर परिवार तालाब के गंदे पानी से हो रहे जलभराव की समस्या से परेशान हैं. हाईवे के पास स्थित गांव के तालाब का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के खेतों और घरों में घुस रहा है. लोगों का कहना है तालाब की सफाई और पानी के निकासी के लिये नाला न बनवाए जाने की वजह से हालात खराब हो रहे हैं.लोगों का कहना है कि लगातार जलभराव के चलते गंदगी बढ़ गई है और कई मकानों की दीवारें भी गिराऊ हालत में पहुंच गई हैं. बरसात के दिनों में हालात और बदतर हो जाते हैं. लोगों का यह भी कहना है कि नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों और तहसील के अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई सिफर रहती है. पीड़ित लोग परेशान होकर आंदोलन की योजना बना रहे हैं.