टिहरी के घनसाली में घुत्तू गंगी मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। कार संख्या UK07 DJ3625 सड़क से अनियंत्रित होकर ऊपर मोड़ से नीचे रोड पर गिरने से कार सवार 5 लोग घायल हो गए हैं।8 घायलों में चार महिला और एक व्यक्ति शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी घुत्तू पहुंचाया गया है।