Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 9:43 am IST


ग्रामीणों ने बीमार को डंडी के सहारे पहुंचाया सड़क तक


लोनिवि की लापरवाही प्रतापनगर के गोदड़ी और क्यार्की गांव के लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। छह किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने से ग्रामीण खासे परेशान हैं। 13 जुलाई को क्यार्की गांव के एक व्यक्ति का पैर फैक्चर होने के कारण ग्रामीण ढाई किमी चढ़ाई चढ़कर डंडी के सहारे उसे सड़क तक लाए। प्रतापनगर ब्लॉक के गोदड़ी, क्यार्की और गढ़वाल गाड़ के ग्रामीणों के लिए सरकार ने 2006 में 12 किमी स्यांसू-गढ़वालगाड़ मोटर स्वीकृत किया था। लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी ने डेढ़ करोड़ की धनराशि खर्च कर मार्ग का कार्य स्यांसू से भैंगा तक छह किमी पर छोड़ दिया, जबकि गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए छह किमी और निर्माण की जरूरत है। आधी-अधूरी सड़क का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।