Read in App


• Wed, 19 Jun 2024 11:46 am IST


गंगोत्री धाम में खीर खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग ,मंदिर समिति अध्यक्ष सहित आठ लोग बीमार


गंगोत्री धाम। बताया जा रहा है कि मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार शाम को झंगोरे की खीर खाई थी। इसके बाद ही अचानक आठ लोगों की तबीयत बिगड़ गई।गंगोत्री धाम में खीर खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग होने से मंदिर समिति के अध्यक्ष सहित आठ लोग बीमार हो गए। सभी को धाम के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।सूत्रों के अनुसार, मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार शाम को झंगोरे की खीर खाई थी। इसके बाद ही अचानक आठ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को धाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि मंदिर समिति की तरफ से इस मामले में कोई कुछ बोल नहीं रहा है।