Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 3:22 pm IST


पीएम से घनसाली के विकास के लिए योजनाएं मांगी


घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विधानसभा के विकास के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से पीएम को अवगत कराया है कि सीमांत व सामरिक महत्व के साथ ही दैवीय आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील घनसाली के विकास के लिए इन योजनाओं को क्रियान्वित करना जरूरी है।आर्य के पीएम को लिखे पत्र में घनसाली विधानसभा के समग्र विकास के लिए यहां पर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, पीएचसी पिलखी और सीएचसी बेलेश्वर को हाईटेक मेडिकल सेंटर बनाकर विशेषज्ञ डाक्टर और आधुनिक जांच उपकरण दिये जाएं, सैनिक स्कूल की स्थापना की जाय, घनसाली को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाय, केंद्रीय अनूसूची के आधार पर पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया जाय, क्षेत्र में संचार सेवाएं मजबूत की जाएं, टिहरी बांध के ऊपर जन सामान्य को 24 घंटे आवाजाही की सुविधा दी जाय, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को घनसाली व चमियाला क्षेत्र से संयोजित किया जाय, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खतलिंग, बुढ़ाकेदार, जगदीशिला, सहस्रताल आदि को पर्यटन व तीर्थाटन के मानचित्र पर स्थापित किया जाय, गडोलिया-घनसाली-चरबटिया-अयांरखाल-उत्तरकाशी मार्ग और चमियाला-केमुंडाखाल-उत्तरकाशी मोटर मार्ग को आलवेदर रोड़ परियोजना से जोड़ा जाय, बाल गंगा को ब्लाक बनाया जाय, भटवाड़ी-सौरासारी-दुगड्डा-बेलक-झाला-बुढ़ाकेदार-विनकखाल-कल्वी-हटकुणी-भाटगांव-घुतु-पंवाली-त्रिजुगीनारायण-केदारनाथ मोटर मार्ग और अखोड़ी-जगदशिला-त्रिजुगीनारायण-केदार नाथ मोटर मार्ग का निर्माण किया जाय।