Read in App


• Wed, 19 Jun 2024 12:54 pm IST


चारधाम यात्रा मार्ग से बड़ी बसों को हटाने के विचार का विरोध शुरू, समिति ने रखी ये मांग


चारधाम यात्रा मार्ग से बड़ी बसों को हटाने के विचार का विरोध शुरू हो गया है. चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने सबसे पहले अपना विरोध जताया है. समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन से बड़ी बसों को यात्रा मार्ग पर यथावत चलाते रहने की मांग की है.

बता दें कि संभागीय परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग पर लग रहे जाम का कारण बड़ी बसों को माना है. इसलिए प्रशासन का विचार है कि वह बड़ी बसों को धीरे-धीरे चारधाम यात्रा मार्ग से हटाकर उनकी जगह छोटे वाहनों को बढ़ावा दें. बस यही विचार चारधाम यात्रा संचालित करने वाली रोटेशन व्यवस्था समिति को अच्छा नहीं लगा है. इसलिए उन्होंने इस विचार का विरोध किया है. समिति का कहना है कि वर्ष 1943 से लगातार यात्रा मार्ग पर रोटेशन व्यवस्था समिति ही देश दुनिया के श्रद्धालुओं को यात्रा कराती आई है. सरकारी मशीनरी भी समिति के बसों को ही सपोर्ट करती रही है.