Read in App


• Fri, 14 May 2021 8:49 pm IST


WhatsApp: नई पॉलिसी कल से हो रही है लागू, स्वीकार नहीं करने पर क्या होगा?


व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से लागू हो रही है। कई करोड़ लोगों ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार कर लिया है और कई करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। व्हाट्सएप ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट में उसकी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दाखिल हुई याचिका पर कहा है कि तमाम इंटरनेट आधारित एप की वही पॉलिसी है जो हमारी है।

बिग बास्केट, कू, ओला ट्रूकॉलर, जोमैटो और आरोग्य सेतु एप भी यूजर्स का डाटा लेते हैं। आइए जानते हैं यदि आप कल यानी 15 मई तक प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट का क्या होगा?

व्हाट्सएप ने कहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स के अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा, बल्कि कुछ सेवाएं बंद कर दी जाएंगी जिनमें मैसेज और कॉल जैसे सेवा शामिल हैं। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स का अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।

व्हाट्सएप ने आज कहा कि उसके नए निजता अपडेट को स्वीकार न करने के लिए कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा, लेकिन 'कई हफ्तों' के बाद इन विवादित शर्तों को स्वीकार न करने वाले उपयोगकर्ता अपनी चैट सूची नहीं देख पाएंगे। अंत में उनके एप पर आने वाले फोन कॉल या वीडियो कॉल का जवाब देने की सुविधा के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।