रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति ने खुद भी फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूल रूप से ग्राम कमुआ थाना हाफिजगंज जिला बरेली का रहने वाला शिशुपाल ट्रांजिट कैंप में पत्नी रिंकी (30 वर्ष) और दो साल के बेटे युवी के साथ रहता है।
शिशुपाल सिडकुल की वोल्टास कंपनी में नौकरी करता है। रिंकी घर पर ही बच्चों को टयूशन पढ़ाती थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। गुरुवार रात करीब आठ बजे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और कुछ देर बाद झगड़ा बढ़ने लगा। रात करीब 12 बजे पड़ोस में रहने वाले रघुवीर ने शिशुपाल के बेटे की रोने की आवाज सुनी। रघुवीर शिशुपाल के कमरे की तरफ गया, लेकिन उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।रघुवीर ने दूसरे पड़ोसियों को मौके पर बुलाया। अनहोनी की आशंका से पड़ोसी दरवाजा तोड़कर कमरे में गए। यहां शिशुपाल और रिंकी बेहोश पड़े थे। शिशुपाल के गले में दुपट्टा लिपटा था और दुपट्टे का एक टुकड़ा छत पर लगे पंखे से फंसा था। बेटे ने बताया कि पिता फंदे से पंखे पर लटके, लेकिन फंदा टूट गया। डॉक्टरों ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिशुपाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।