चंपावत: सीएम धामी ने शनिवार को चंपावत जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा की. सीएम ने जिले में लोहाघाट नगर पालिका में भाजाप के अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सीएम के लोहाघाट में निकले रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने शिरकत की. लोहाघाट नगर में करीब एक घंटा चले रोड शो में सीएम धामी भाजपा कार्यकर्ताओ में जहां जोश भर गए. वहीं नगर की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जीताकर नगर में भी विकास हेतु भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लोहाघाट से भाजपा के पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गोविंद वर्मा एवं भाजपा सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला. रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. करीब एक घंटे चले रोड शो से सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. रोड शो के दौरान सीएम धामी ने लोहाघाट वासियों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया.