सैन्य परिवारों और शहीदों के सम्मान में एक सितंबर से राज्य में सैन्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें शहीदों के स्वजन को सम्मान पत्र दिया जाएगा साथ ही उनके आंगन की पवित्र मिट्टी को सैन्यधाम निर्माण के लिए लाया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि अगले साल अप्रैल-मई तक सैन्यधाम का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। धाम एक तरह से मंदिर होता है और इस मंदिर में वीर शहीदों की पूजा की जाएगी।