Read in App


• Tue, 11 May 2021 8:10 am IST


देहरादून और हल्द्वानी में बनेंगे पांच-पांच सौ बेड के अस्पताल


कोरोना काल में लोगों की टूटती सांसों को थामने के लिए सरकार के स्तर से तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में राज्य सरकार के स्तर से डीआरडीओ के वैज्ञानिकों से वार्ता के बाद पांच-पांच सौ बेड के अस्पतालों के निर्माण के लिए संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं वित्त सचिव अमित नेगी की ओर से उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, आईडीपीएल ऋषिकेश में बनने वाले अस्थायी अस्पतालों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को दोनों जगहों पर बाउंड्रीवॉल व अन्य जरूरी निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।