जोशीमठ/चमोली : नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ वन प्रभाग की जोशीमठ रेंज में उप वन संरक्षक की ओर से वन्यजीव अपराधों की रोकथाम के कड़े निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में उप प्रभागीय वनाधिकारी के पर्यवेक्षण एवं वन क्षेत्राधिकारी जोशीमठ के निर्देशन में दो वन्यजीव तस्करों को सुराईथोटा अनुभाग के कोशा रिजर्व क्षेत्र से पकड़ा गया है। 15 दिसंबर को जोशीमठ रेंज की सुराईथोटा अनुभाग की चार सदस्य टीम कोषा रिजर्व में गश्ती पर थी। गश्त के दौरान टीम लीडर कुलदीप नेगी ने दो संदिग्धों को देखा। उन्होंने टीम के अन्य सदस्यों की सहायता से घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ लिया और पूछताछ की गई।पकड़े गए आरोपियों के पास से से कस्तूरी मृग की ग्रंथि, कस्तूरी मृग के मांस, शिकार में प्रयुक्त हथियार मिले। आरोपियों को पकड़कर उनका मेडिकल करवाकर न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है।