DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Dec 2021 4:46 pm IST
ब्रेकिंग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को समर्पित किए 24 पुल, उत्तराखंड में LAC से लगे तीन नए ब्रिज भी शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सीमा सड़क संगठन के 27 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया है. उन्होंने एलएसी और एलओसी तक जाने वाली सड़कों पर बने 24 पुल और 3 सड़कों को देश को समर्पित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि सुरक्षा, सड़कों, सुरंगों सहित कई क्षेत्रों के विकास में बीआरओ का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इनमें जम्मू कश्मीर में 9, लद्दाख में 5, हिमाचल प्रदेश में 5, उत्तराखंड में 3, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 1-1 पुल हैं। बीआरओ ने सड़कों और पुलों का जाल इसलिए बिछाया है, ताकि एलएसी और एलओसी तक भारतीय सेना की मूवमेंट को आसान बनाया जा सके. इस साल अब तक बीआरओ ने 102 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम किया है.