Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 12 Nov 2021 7:14 pm IST


महंत ने कमल दास कुटिया में डिग्री कॉलेज चलाने की दी अनुमति


कमलदास कुटिया के महंत ने दी आश्रम में डिग्री कॉलेज चलाने की सहमति

हरिद्वार, । उत्तरी हरिद्वार में स्थापित होने जा रहे राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में इसी सत्र से कक्षाओं का संचालन करने की राह अब सुगम हो गयी है। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के प्रयास से उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था कमलदास कुटिया के गद्दीनशीन महंत ओमप्रकाश शास्त्री ने अस्थायी रूप से कमलदास कुटिया में कक्षाएं संचालन की सहमति प्रदान करते हुए तुरन्त महाविद्यालय की कक्षाओं के अस्थायी संचालन करने के लिए कार्यालय व कक्ष महाविद्यालय प्राचार्य को सुपुर्द कर दिये। इस अवसर पर महंत ओमप्रकाश शास्त्री महाराज ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में डिग्री कॉलेज की स्थापना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। जब तक महाविद्यालय का भवन तैयार होगा तब तक अस्थायी रूप से महाविद्यालय संचालन के लिए कमलदास कुटिया का एक भवन जिसमें पूर्व में स्कूल का संचालन होता था। उसे महाविद्यालय संचालन के लिए प्रदान किया गया है। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वीवllवl मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से भूपतवाला में स्थापित होने जा रहे महाविद्यालय के संचालन हेतु अस्थायी भवन की आवश्यकता थी। हम सबके अनुरोध को स्वीकार करते हुए महंत ओमप्रकाश शास्त्री महाराज ने उदारतापूर्वक कक्षाओं के अस्थायी संचालन के लिए स्थान उपलब्ध कराया है इसके लिए समस्त क्षेत्रवासी व भाजपा सरकार महंत ओमप्रकाश शास्त्री महाराज के आभारी हैं।

महंत ओमप्रकाश शास्त्री महाराज का आभार जताते हुए कहा कि अस्थायी व्यवस्था उपलब्ध होने के पश्चात अब राजकीय महाविद्यालय के स्थायी भवन हेतु भी शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। राजकीय महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय की प्रवेश समिति का गठन कर दिया गया है। डॉ. किरण त्रिपाठी, डॉ. रूबी तबस्सुम, डॉ. अमित कुमार शर्मा आज से ही यह तीनों प्राध्यापक प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न करवायेंगे तथा इसी सत्र से शिक्षण कार्य भी प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने अस्थायी संचालन के लिए भवन उपलब्ध कराने हेतु कमलदास कुटिया के महंत ओमप्रकाश शास्त्री महाराज व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी मनोज निषाद ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना क्षेत्र की युवा पीढ़ी को शिक्षित कर सार्थक दिशा प्रदान करेगी। इस अवसर पर एसडीएम पूरण सिंह राणा के साथ अमित गुप्ता, आदित्य गौड़, नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, मनोज निषाद, प्रशांत पाल, गोपी सैनी, नरेश पाल समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।