Read in App


• Sat, 11 Jan 2025 5:39 pm IST


अठपैसिया-खाती मार्ग पर बना घटिया पैराफिट तोड़ा


बागेश्वर ( कांडा )। अठपैसिया-खातीगांव मोटर मार्ग पर घटिया निर्माण सामग्री लगाकर बनाए गए पैराफिट लोनिवि ने ध्वस्त कर दिए हैं। संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है। इसके बाद भी यदि ठेकेदार ने मानकानुसार काम नहीं किया तो ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा। विभाग के सख्त होते ही घटिया कार्य करने वाले ठेकदारों में भी हड़कंप है। मालूम हो कि इन दिनों अठपैसिया-खाती मोटर मार्ग में पैराफिट निर्माण कार्य चल रहा है। इससे पहले इस मार्ग पर घटिया डामरीकरण की शिकायत भी रही। इस बार ठेकेदार ने मिट्टी का लेप लगाकार पैराफिट तैयार कर दिए। इस खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर छपने के बाद लोनिवि हरकत में आया। शनिवार को विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जेई सूरज गोवस्वामी ने खातीगांव अठपैसिया सड़क में पहुंचकर यहां पैराफिट निमार्ण कार्य देखा। एक हथौड़ा मारते ही पैराफिट भरभराकर गिर गया। इसके बाद विभाग ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है।