आर्यन खान (Aryan Khan Drug Case) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। आर्यन ने चैट में दोस्तों को NCB के नाम से डराया है। एक चैट में आर्यन को ‘कोकेन टुमॉरो’ का वादा किया गया है। एक अन्य चैट में आर्यन खान अचित कुमार नाम के ड्रग पैडलर से 80,000 रुपए का गांजा खरीदने का भी जिक्र कर रहे हैं। NCB के मुताबिक आर्यन-अनन्या की बातचीत के अलावा आर्यन के दोस्तों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है जो सिर्फ ड्रग्स के बारे में बातचीत करने के लिए ही बनाया गया था। इस ग्रुप में कई और स्टार किड्स भी शामिल हैं। एजेंसी जल्द ही इस ग्रुप में एड अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।