Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 2:00 pm IST

नेशनल

जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आज भारत बंद, इन जरूरी सेवाओं पर पड़ सकता है असर


देश में आज पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय संघ के सदस्यों ने 'भारत बंद' के आह्वान के बाद कई जगहों पर देशव्यापी हड़ताल शुरू करने वाले हैं। इस दौरान बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने बताया कि, "हमारे भारत बंद आंदोलन को राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति मोर्चा और कई अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है।"

ये है भारत बंद की प्रमुख मांगें
एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण
किसानों को एमएसपी गारंटी
सीएए और एनआरसी को लागू न करने
पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने की मांग 

भारत बंद का इन राज्यों में प्रभाव
बता दें कि भारत बंद से देश की राजधानी दिल्ली के साथ यूपी और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। सभी दुकानें और सार्वजनिक परिवहन बंद रहने की उम्मीद है, जिससे कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।