हरिद्वार : एसपी रेलवे अजय गणपति कुंभार ने बुधवार को पीएसी में हुई 19वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साइक्लिंग में बाजी मारने वाली महिला पुलिसकर्मी को सम्मानित किया है। थाना जीआरपी हरिद्वार में तैनात महिला आरक्षी ऊषा साहनी ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में दो सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। एसपी ने जीआरपी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ऊषा साहनी को प्रशस्ति पत्र व सम्मान देकर बधाई दी।