उत्तरकाशी : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। सोमवार को जिला कक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीपीडीओ भर्ती घपले की जांच को लेकर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। यह प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य का सवाल है। इसलिए मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाई जाय। जो लोग पात्र हैं उन लोगों के साथ न्याय होना चाहिए। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा चौहान ने कहा कि भर्ती में जितने भी अपात्र लोग निकले हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। प्रदेश सचिव दिनेश सेमवाल ने कहा कि यदि वास्तव में प्रदेश सरकार को बेरोजगारों की फिक्र है और उनका दर्द महसूस करती है तो मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।