Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 2:10 pm IST


साइबर ठगी की 14 हजार की राशि वापस दिलाई


साइबर ठगी की शिकार हुई स्थानीय महिला को पुलिस ने 14 हजार रूपये की धनराशि वापस दिलाई। जिससे राहत पायी महिला ने पुलिस का आभार जताया।पुलिस साइबर सेल ने जारी प्रेस नोट में बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर साईबर अपराधों को लेकर त्वरित कार्यवाही जा रही है। जिसके तहत सेक्टर तीन बी बौराड़ी की रहने वाली स्मिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की, कि बीती 11 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने रिश्तेदार बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर 14 हजार रूपये की धनराश बैंक खाते से आहरित कर ली। शिकायत पर पुलिस की साईबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बंधित गेटवे अधिकारी से आवश्यक पत्राचार कर पीड़ीत स्मिता के खाते 14 हजारू रूपये की धनराशि वापस करवाई है। सीओ आपरेशन अस्मिता ममगाई ने बताया कि आपरेशन साईबर के तहत धनराशि सुरक्षित तरीके से वापस करवाई गई है। इस कार्यवाही में साईबर सेल के नदीम अहतर, अजयवीर सिंह और राहुल ने अहम भूमिका निभाई है।