उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में देहरादून की धरमपुर सीट का लेखा-जोखा कुछ इस प्रकार है कि कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल पूरे 300 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनोद चमोली 19464 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।
दिनेश अग्रवाल - 19762
विनोद चमोली 19464
ललिता थापा बसपा से - 257