मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य संवाद 2021 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वास्थ्य संवाद 2021 कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल , मंत्री धन सिंह रावत के साथ विधायक, मेयर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना था। कोविड के दौरान राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के दौरान किया गए कार्यों की भी व्याख्या की गयी।