Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Jun 2022 3:43 pm IST


कैप्टन पाल को नम आंखों से दी चंपावत के लोगों ने अंतिम विदाई


चंपावत: दिवंगत कैप्टन गणेश बहादुर पाल का टनकपुर के शारदा घाट में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। यहां क्षेत्र के पूर्व सैनिक और अन्य लोग मौजूद रहे। सेना की नौवीं कुमाऊं बटालियन ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।टनकपुर के बिचई निवासी कै.पाल की बीते रविवार को बीमारी के कारण निधन हो गया था। सोमवार को उनके छोटे भाई कर्नल बीबी पाल ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। नौवीं कुमाऊं रेजीमेंट बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि के तौर पर आए हुए हवलदार दिनेश कुमार विश्वकर्मा और सिपाही राम सिंह ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कैप्टन हरिश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की। अंतिम संस्कार में गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, मानी चंद, पदम चंद, पुष्कर सिंह बिष्ट, सुरेश चंद देउपा, जनक चंद, जनक बहादुर पाल, तेज बहादुर पाल के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, दीपक चंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।