Read in App


• Mon, 18 Nov 2024 4:17 pm IST


नौकरी लगाने के नाम पर शख्स को लगाया 1.72 लाख रुपए का चूना, दोनों शातिर गिरफ्तार


पौड़ी: कोटद्वार में नौकरी लगाने के नाम पर एक शख्स को चूना लगाने वाले दो शातिर पुलिस के हाथ लग गए हैं. पौड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोटद्वार से गिरफ्तार किया है. वहीं, पौड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.दरअसल, पौड़ी जिले के कोटद्वार कोतवाली में उजागर सिंह पुंडीर नाम एक शख्स ने एक नामजद शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अमित रावत और अविनाश चमोली नाम के दो लोगों ने उसे किसी बड़े संस्थान में नौकरी लगाने का झांसा दिया. नौकरी लगाने के एवज में उससे 1 लाख 72 हजार रुपए लिए गए. जब पीड़ित ने नौकरी लगाने की बात की तो दोनों उसे टालने लगे. आखिर में पीड़ित ने दोनों लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.वहीं, शिकायत मिलने के बाद कोटद्वार कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने दोनों आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए, लेकिन दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल-बदल रहे थे. जिससे पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने में चुनौतियां पेश आ रही थी. जिसे देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों शातिर आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा चुके थे. जिसे लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने दोनों आरोपी अमित रावत और अविनाश चमोली को देहरादून से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने लोगों से किसी के प्रलोभन में न आने की अपील की है.