देहरादून: आयुष्मान योजना के मानकों का पालन नहीं करने पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने छह निजी अस्पतालों को इस योजना से बाहर कर दिया है। इसमें देहरादून व ऊधमसिंह नगर जिले के दो-दो और नैनीताल व टिहरी का एक-एक अस्पताल शामिल है।
इन अस्पतालों को योजना के तहत मिलने वाले इलाज के लिए सभी पैकेज लेने को कहा गया था, पर मरीजों को चुनिंदा पैकेज के तहत ही इलाज मिल पा रहा था। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पतालों को सभी पैकेज लेने के संदर्भ में नोटिस भी भेजा था। बावजूद इसके अस्पतालों ने सभी पैकेज नहीं लिए। अब इन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत निश्शुल्क और कैशलेस इलाज नहीं हो पाएगा।