एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री
सुष्मिता सेन बीते काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस
बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ रिश्ते हैं, लेकिन अगर प्रोफेशनल
लाइफ की बात करें तो वह काफी समय से बड़े पर्दे पर नहीं नजर आई हैं। अभिनेत्री ओटीटी
पर सक्रिय हैं और आखिरी बार वेबसीरीज 'आर्या 2' में दिखी थीं, जिसे दर्शकों का
अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला। अब सुष्मिता सेन एक बायोपिक के जरिए फिल्मी दुनिया में
कमबैक करने जा रही हैं।
दरअसल, तरण आदर्श ने एक ट्वीट में बताया है कि सुष्मिता सेन एक बायोपिक के माध्यम से फिल्मी पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में सुष्मिता का रोल भी काफी दमदार होगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक बायोपिक में सुष्मिता सेन लीड रोल निभाने वाली हैं। इसके लिए मानसी बाग्गा और दीपक मुकुट एक बार फिर सहयोग करेंगे। यह प्रोजेक्ट मानसी बाग्गा के सुबीसैमुअल के प्रोडक्शन हाउस BungalowNo84 के साथ पहला सहयोग भी है।
बता दें कि इससे पहले मानसी बाग्गा ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ प्रोजेक्ट की पुष्टि की थी।