हिसाब करने के बहाने दुकान से बाहर बुलाकर किशन नगर में इलेक्ट्रीशियन ने ठेकेदार के साथ मारपीट की। कैंट पुलिस ने आरोपी इलेक्ट्रीशियन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंट इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि राजेंद्र नगर स्ट्रीट नंबर 4 निवासी ओम प्रकाश ने शिकायत कर बताया कि वह पेशे से ठेकेदार है। बिजली के काम के लिए उसने इलेक्ट्रीशियन सुशील बिष्ट को चार हजार रुपये में काम का ठेका दिया था। तीन हजार रुपये नगद दिए थे। जबकि एक हजार रुपये अपनी पत्नी से ऑनलाइन ट्रांसफर कराये थे।
आरोप है कि 15 दिसंबर को जब ठेकेदार ओम प्रकाश अपनी पत्नी की किशन नगर चौक स्थित दुकान पर था, तो अचानक इलेक्ट्रीशियन सुशील बिष्ट वहां पहुंच गए। जहां उसे हिसाब करने के बहाने से आरोपी ने बाहर बुलाया और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इलेक्ट्रिशियन ने सिर और पैर पर डंडे से वार किया। जिस कारण ठेकेदार की आंख और पैर में चोट आई। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।