अल्मोड़ा। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को भी काला फीता बांधकर ही मरीजों का इलाज किया। डॉक्टरों के समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की। अन्यथा पूर्ण कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी। सोमवार को भी प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बांह में काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध जताया। कहा कि विरोध के बावजूद भी डॉक्टरों की नौ सूत्रीय मांगें अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं। एसएसीपी का लाभ ढाई साल से अधिक समय तक लटकाया गया है। ना ही पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। डॉक्टरों ने एसडीएसीपी का लाभ देने, लंबित डीपीसी पर तत्काल आदेश जारी करने, पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों को 50 फीसदी प्रोत्साहन राशि, बिना शर्त मासिक वाहन भत्ता, पीजी करने जा रहे डॉक्टरों को पूरा वेतन, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए समुचित उपाय करने आदि की मांग की। मांगों के पूरा नहीं होने पर अन्यथा चार अक्तूबर से पूर्ण कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी। यहां विरोध जताने में डॉ. मनीष पंत, डॉ. जीवन मपवाल, डॉ. अरविंद पांगती, डॉ. प्रेरणा आदि रहीं।