जिला प्रशासन की ओर से बताया कि जुलाई से सितम्बर में हुई अतिवृष्टि और बादल फटने से जनपद के घनसाली, भिलंगना क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था। इसी दौरान भिलंगना ब्लाक में दूरस्थ गांव पिंस्वाड़, बनाली और उरणी को जोड़ने वाला बुढ़ाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग दो बार 30 किमी के हिस्से में में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। मंगलवार को बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई है।