Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Jan 2025 11:42 am IST


21 फरवरी से शुरू से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बार टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135, जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 में होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड रामनगर के सभागार में एक बैठक आयोजित की. बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी देकर बताया प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक होंगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी जनपदों के मुख्य शिक्षाधिकारी, मुख्य संकलन केंद्र व उप संकलन केंद्र के प्रभारी अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है. उन्होंने बताया प्रदेश के अंदर 1245 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा संपन्न होगी.

उन्होंने बताया इन परीक्षा केंद्रों में 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 49 एकल केंद्र और 1196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं. इस साल हाईस्कूल में एक लाख 36 हजार 688 और इंटरमीडिएट में एक लाख 9 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 114,420 और व्यक्तिगत छात्र 2268 हैं. इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 105,298 और व्यक्तिगत छात्र 4401 हैं.

सचिव विनोद सिमल्टी ने बताया टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135, जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं. इस साल 13 मुख्य संकलन, 26 उप संकलन केंद्र, 29 मूल्यांकन केंद्र, 25 मिश्रित केंद्र, तीन हाई स्कूल एकल केंद्र और एक इंटर एकल केंद्र बनाए गए हैं. हाई स्कूल इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक संपन्न कराई जाएंगी. यह परीक्षा मध्य एकल पाली में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे होंगी. दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे. वहीं परीक्षाएं नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराना बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी.