महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्रनगर बाजार में हल्ला बोल आंदोलन शुरू किया। बढ़ती महंगाई के विरोध में रविवार को पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजार में गैस सिलिंडर लेकर धरना और प्रदर्शन किया। आंदोलन करने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा, राजेंद्र राणा, मनवीर सिंह नेगी, महावीर सिंह खरोरा, दिनेश भट्ट, शिवम भट्ट, दुर्गेश उनियाल, सर्वेंद्र कंडियाल, दिनेश सकलानी, भावना जोशी, पूनम नेगी, आशा पंवार, बलदेव भंडारी और अजय रमोला आदि शामिल थे।