शहरी विकास निदेशालय के पोर्टल पर हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा होना शुरू हो गया है । नगर निगम ने अपने पोर्टल पर भी इसका लिंक दिया है, जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपना हाउस टैक्स जमा कर सकता है। शनिवार से दून निगम में इस सुविधा की शुरूआत हो गई, जिससे लोगों को राहत मिली है । हाउस टैक्स जमा कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग निगम पहुंच गए हैं.
विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगों को इसके कारण खासी परेशानियां झेलनी भी पड़ रही है। साथ ही निगम में भीड़ भी बढ़ रही है, जहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना भी मुश्किल हो गया है। इसको लेकर लोग काफी समय से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने की मांग की थी । निगम अधिकारी पोर्टल में गड़बड़ी की बात कहते हुए ऑनलाइन पेमेंट नहीं ले रहे थे। मेयर सुनील उनियाल गामा ने अधिकारियों को जल्द व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए थे ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।