आजकल हर कोई अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखता है। वहीं जब बात फिटनेस की आती है तो सेलेब्स के बारे में जानना लोग पसंद करते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने लुक के कारण हमेशा फिट बॉडी के कारण चर्चा में रहती हैं। ज्यादातर लोग भी एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहती हैं कि कटरीना कैफ ब्रेकफास्ट में क्या खाती हैं तो यहां हम बता रहे हैं उनका पसंदीदा फेवरेट मिड ब्रेकफास्ट जिसे आप भी खा सकते हैं..
मिड ब्रेकफास्ट में खाती हैं इडली - डायटीशियन नाश्ता जल्दी ब्रेकफास्ट खाने की सलाह देते हैं, इसी के बाद 11 से 12 बजे के करीब मिड ब्रेकफास्ट खाने के बारे में कहती हैं। कटरीना अपने मिड ब्रेकफास्ट में इडली खाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने डब्बे की फोटो को शेयर कर इडली, सांभर के साथ दो तरह की चटनी को शेयर किया है। एक्ट्रेस की मानें तो वह ईजी और हेल्दी खाने की कोशिश करती हैं। अपने मिड ब्रेकफास्ट में कटरीना चावल और उड़द दाल के बैटर से बनी इडली खाती हैं। जिसे वह नैचुरल तरीके से फर्मेंट करती हैं और इसमें दही मिलाती हैं। दही मिलाने से इडली काफी स्पॉन्जी और टेस्टी बनती है।