धारचूला (पिथौरागढ़)। पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार के सदस्य और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं।
न्यू सोबला निवासी विशाल दरियाल (28) बुधवार की देर शाम को किसी काम से धारचूला आ रहे थे। नारायणपुर के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने प्रशासन को सूचना दी। एसआई हरजीत सिंह ने बताया कि पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।