Read in App


• Sat, 13 Jul 2024 9:30 pm IST


पहाड़ों में पहली बार दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, श्रीनगर नगर निगम ने तैयार किया प्रपोजल


श्रीनगर: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही उतराखंड के पहाड़ी जनपद में पहली बार ई बस का सपना साकार हो सकता है. नगर निगम श्रीनगर ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है. इस पहल के शुरू होने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही श्रीनगर की जनता सस्ती किफायती दरों पर सफर कर सकेगी. श्रीनगर नगर निगम फर्स्ट फेज में मलेथा से लेकर धारी देवी तक ई बस संचालित करने का प्लान तैयार कर रहा है. पहले चरण में निगम दो बसे खरीदेगा.बता दें पूर्व के वर्षों में भी नगर पालिका श्रीनगर में बसों का संचालन करती थी, लेकिन इन बसों के कंडम हो जाने के कारण पिछले लंबे वर्षों से नगर निगम की ये बस सेवाएं ठप हैं. इस बीच निगम क्षेत्र में नए इलाके भी जुड़े हैं. जहां किसी तरह की बस सेवा का संचालन नहीं किया जाता रहा है. श्रीनगर के रहने वाले कार्तिकेय बहुगुणा ने बताया अगर निगम ई बस सेवा का संचालन शरू करता है तो इससे पर्यवारण को बचाया जा सकेगा.साथ ही स्थानीय लोगों को सस्ती दरों पर सफर करने को मिलेगा.नगर निगम श्रीनगर के सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया फर्स्ट फेज में दो बसों का संचालन किया जाना है. नगर में ई बसों के संचालन से पर्यवारण संरक्षण में मदद मिलेगी. लोगों का सफर भी आसान होगा. उन्होंने बताया बसों का किराया आरटीओ के मानकों के अनुरूप होगा. नगर निगम कुछ पांच से अधिक वाहनों को खरीदने पर विचार कर रहा है. जिनका विभिन्न कार्यो में उपयोग किया जाएगा.