Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Oct 2024 11:04 am IST


टनकपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


चंपावत: सीमांत चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप समुदाय विशेष के एक युवक पर लगा है. जो बीते पांच सालों से नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. अब पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में पॉक्सो समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग दलित लड़की से समुदाय विशेष का युवक लगातार पांच सालों से दुष्कर्म कर रहा था. इसी बीच किसी तरह से पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई. जिसे सुन पीड़िता की परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिजन आनन-फानन में टनकपुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी.

पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि युवक पांच साल से उनकी नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दुष्कर्म का आरोप मनिहारगोठ के एक युवक पर लगा है. वहीं, अब मामले की जांच कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी कर रही हैं.